पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से हथियार लूटे हुए गहने बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि 14 दिन पूर्व पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में गार्डन ज्वेलरी शॉप में शॉप में लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था दिया था और इसमें कुल 9 अपराधी थे।
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह सभी शातिर अपराधी हैं और हाजीपुर से ताल्लुक रखते हैं। यह सभी अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते रहते है। पहले तो ये सभी पटना में फ्लैट लेते हैं और खुद को छात्र बताकर यहां रहना शुरु कर देते हैं। उसके बाद टारगेट करके किसी शॉप को या बैंक को लूटते हैं।
बताया जाता है कि यह सभी का मास्टरमाइंड अभिषेक है जो 27 कांडों का आरोपी है। सभी अपराधियों पर 27 से मामले दर्ज हैं। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि जिस दिन यह लूटपाट हुई थी उस दिन एक्सिस बैंक को टारगेट किया गया था लेकिन किसी वजह से लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका। उसके बाद एक और ज्वेलरी शॉप को टारगेट किया गया था लेकिन उसे भी लूटा नहीं जा सरा।
सेकंड ऑवर में गार्डन ज्वेलरी शॉप को इन्होंने लूटा और जो गार्डन ज्वेलरी शॉप के मालिक हैं उनके तरफ से लूट की बात सामने आई थी। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से जेवर और हथियार को बरामद किया है।