PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से लागू है फिर भी जन्मदिन के मौके पर शराब की पार्टी का दुस्साहस कई युवाओं को महंगा पड़ गया। खासकर पार्टी में शामिल नए ख्यालात की वैसी लड़कियां जो नशे के धंधे में शामिल हो चूकी हैं।
मामला शास्त्री नगर थाना का है जहां पटना के राजा बजार इलाके के एक घर में जन्मदिन की पार्टी बड़े ही धूम धाम से सेलिब्रेट किया जा रहा था। केक के साथ विदेशी शराब का जाम भी खूब चियर्स किया जा रहा था।
तभी शास्त्री नगर थाने को किसी ने गुप्त सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक युवक के साथ तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। घटना स्थल से शराब के बोतल को भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार चारों लोगों के परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट