द एचडी न्यूज डेस्क : महाशिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से देश के साथ-साथ बिहार में भी मनायी जा रही है. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सतना जिले में कुल 82 स्थानों पर पटना पुलिस के जवानों का डिप्लॉयमेंट में किया गया है. सभी संदिग्ध स्थानों पर पटना पुलिस ने अपनी पैनी नजर बना रखी है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि महाशिवरात्रि के दौरान निकलने वाली झांकियों की सुरक्षा को लेकर भी मुकम्मल तैयारियां कर ली गई है.
दरअसल, पटना के राजा बाजार स्थित खाजपुरा शिव मंदिर के पास महाशिवरात्रि का बड़ा आयोजन होता है. इस दौरान कुल 25 शोभायात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचती है. खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में मनाई जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व के संध्या पर शिव मंदिर के समक्ष कुल 25 झांकियां अपनी प्रस्तुति देती है. इसी कड़ी में पटना एसएसपी ने बताया कि पटना के खाजपुरा शिव मंदिर के आसपास सुरक्षा के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शिव मंदिर के पास बैरिकेडिंग के कार्य का निरीक्षण भी संबंधित अधिकारियों ने कर लिया है. महाशिवरात्रि शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक समस्या उत्पन्न ना हो, इसको लेकर भी पूरी तैयारियां कर ली गई है.
वहीं पटना सिटी इलाके के संदिग्ध इलाकों से निकलने वाले शोभायात्रा मामले की जानकारी देते हुए मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जिन-जिन इलाकों से शोभायात्रा निकाली जाती है. उन सभी स्थानों पर पेट्रोलिंग की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. फिलहाल किसी तरह संवेदनशील मामला प्रकाश में नहीं आया है. हालांकि संदिग्ध इलाकों में भी तैनात पुलिसकर्मी पुलिस पूरी तरह से अपनी सतर्कता बनाए हुए हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट