PATNA: इन दिनों चोरों का राजधानी पटना में कहर जारी है। चोर रात को इन दिनों काफी सक्रिय हो चुके हैं। ताजा मामला राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र की है। जहां राजीव नगर रोड नंबर 14 में किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक के घर शनिवार 2:30 से 3:00 के बीच चोरों ने उनके घर में घुसकर सामान चोरी कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार
रात में शिक्षक उनकी पत्नी और दोनों बेटियां जब सुबह मैं उठी तो देखा कि दूसरे रूम मैं रखे गोदरेज का ताला टूटा हुआ है। गोदरेज में से नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण गायब है ।उनका एक लैपटॉप भी चोर उड़ा ले गए। चोरी की वारदात के बाद शिक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी देने वह राजीव नगर थाने में पहुंचे। राजीव नगर थाना में उन्होंने घटना की लिखित जानकारी दे दी है।
आपको बता दें कि पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र में एक दिन पहले उत्तरी आनंदपुरी के होप शिवालिक अपार्टमेंट में अहले सुबह 2 से 4 के बीच पांच की संख्या में चोरों ने हथियार के साथ सात फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी के साथ करोड़ों रूपये के आभूषण पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए थे। घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने गैस कटर, लोहो की रॉड , खंती सहित चोरी के उपकरण को पास के कैंपस में फेंक दिया। पटना पुलिस के लिए रात की चोरी की घटना किसी चुनौती से कम नहीं। फिलहाल सभी चोरी की घटना में पुलिस का कहना है कि अनुसंधान जारी है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट