PATNA: पटना में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। आम तो आम खास लोगों के घर भी चोरी करने से चोर परहेज नहीं कर रहे। पटना पुलिस के लिए रात की गश्ती सुस्त पड़ती नजर आ रही है। वेखौफ चोरों ने IPS अधिकारी सूरज कुमार वर्मा के घर को निशाना बनाते हुए 15 लाख की भीषण चोरी कर फरार हो गए। चोरी की इस घटना में तकरीबन दस लाख के गहने और पांच लाख कैस लेकर फरार हो गए।
इस मामले की जानकारी देते हुए राजीव नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि घटना 14 फरवरी की है। सीसीटीवी के जरिए चोर तक जल्द से जल्द पहुंचने का दावा भी कर रही है। वही पीड़ित परिवार की माने तो आईपीएस सूरज कुमार वर्मा के पिता नागेंद्र कुमार वर्मा के मुताबिक आवास की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में उनकी बेटी और पत्नी राजेश्वरी प्रसाद सिन्हा सो रही थीं। इसी दौरान चोरी की घटना हुई है।
सुवह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो बाहर से दरबाजा बंद किए जाने पर परिवार के लोगों ने समझा की किसी ने बाहर से लॉक कर दिया है। ड्राईवर को फोन कर गेट खोलने को कहा लेकिन परिवार के लोगों के होश तब उड़ गए टूटा हुआ लॉकर देखा। बंद कमरे की कुंडी तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट