पटना :राजधानी पटना में चर्चित सन्नी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरसरल 17 जनवरी को रामकृष्ण नगर का चर्चित सन्नी हत्याकांड में दोनो शूटर्स समेत पार्टनर हैप्पी को गिरफ्तार लिया है।आपको बता दें कि सन्नी हत्याकांड 15 लाख रुपये के विवाद में हुई थी. शूटर्स बिहारशरीफ का रहने वाले ने हत्या को अंजाम दिया था।
बता दें कि सन्नी ऑनलाइन सट्टेबाजी का काम करता था. इस क्रम में सन्नी के ऊपर काफी कर्ज हो गया था और इस बीच मौका मिलते ही घाटे की भरपाई करने के लिये पार्टनर हैप्पी ने सन्नी की हत्या करवा दिया था। उसने अपने ही दोस्त का हत्या करा दिया था।आपको बता दें कि मानवजीत सिंह ढिल्लो( एसएसपी) ने बता कि,शूटर को 2 लाख की सुपारी देकर हायर कर हत्या कराया गया था। लेकिन ऑन लाइन सट्टेबाजी में हैप्पी को घाटा हुआ था। फ़िलहाल पुलिस इसको न्याय दिलाने में लगी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट PATNA