राजन सिंह की रिपोर्ट
कोरोना का कनेक्शन खंगालने के लिए पटना पुलिस के समाने बड़ी चुनौती है. पटना पुलिस 10 हजार मोबाइल नंबरों को खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि बिहार में बाहर से किसने किसने एंट्री ही है और वो लोग कहां हैं?

पटना पुलिस 10 हजार से अधिक नंबरों को खंगालने में जुट गई है. ये नंबर उन लोगों के हैं जो ट्रेन से फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु समेत अन्य शहरों से पटना आए हैं.पुलिस ने बुक कराय गए टिकटों के जरिए टेलीकॉम कंपनियों से संबंधित यात्रियों के मोबाइल नंबर का ब्योरा तलब किया है.इन नंबरों को ट्रेस कर पुलिस संबंधित यात्रियों तक पहुंचने में जुट गई है.
