PATNA : आज के समय में सोशल मीडिया का यूज़ तो हर कोई ही कर है। और सबसे ज्यादा रील्स बनाकर मजे ले रहे है। ऐसे में किसी का भी वीडियो कब वायरल हो जाये नहीं पता है। दरसरल एक ऐसी ही मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर इलाके के काली मंदिर रोड में पूजा ब्यूटी सैलून के नाम से अपना पार्लर चलाती है.जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें इस वायरल वीडियो में दिख रही युवती अपने हाथ मे अवैध पिस्टल के साथ बॉलीवुड के गाना बंदूक चलेगी तेरी बंदूक चलेगी इसपर ठुमके लगाते नजर आ रही है।वहीं वीडियो वायरल होते ही पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती इस पूरे वीडियो मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए इस महिला की खोज शुरू कर दी.
पुलिस ने जब गुरुवार की सुबह पूजा सलून पहुंची तो सलून बंद मिला।वहीं मौके पर मौजूद पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने वीडियो में दिख रही युवती की तस्वीर दिखाकर सलून के आस – पास दुकानदार से पूछताछ शुरू की तो स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि, वीडियो वायरल होने के बाद से ही सलून बन्द है और इस वीडियो में दिख रही युवती खेमनीचक इलाके में किराए की मकान में रहती है, हालांकि इस बार वीडियो की पुष्टि The HD News नहीं करता है ।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट