द एचडी न्यूज डेस्क : होली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में दिखती हुई नजर आ रही है. होली पर्व के दौरान शहर में शराब पीकर कोई हुडदंग ना करें. बाइकर्स का खौफ पटना के सड़कों पर न दिखे इसको लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पूरी तैयारी कर ली है.
होली के दौरान शहर में सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि होली पर्व के पहले और होली पर्व के दौरान सुरक्षा मामले और शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर एक धावा दल का गठन किया गया है. पुलिस लगातार पटना के अलग-अलग इलाकों में होटल और संदिग्ध स्थलों की चेकिंग में लगा हुआ है. किसी भी तरह की शराब की वारदात होने पर पुलिस उन्हें धार दबोचेगी. सरकार की और से यह सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
शांति समिति की हुई बैठक
इसी कड़ी में राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थाना अध्यक्ष ने लोगों से होली का त्यौहार शांतिपूर्वक एवं उल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया. उन्होंने हुड़दंग मचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही.
शांति समिति बैठक के बाद थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद सिंह खुद ही बाइक पर बैठकर अपने थाना क्षेत्र के हर एक गली मोहल्ले में घूम-घूमकर हुड़दंग करने वालों पर और शराब के धंधेबाजों को देखने निकल पड़े. शहर में होली के दौरान किस तरह की हरकतें होतीं हैं, ये तो सभी जानते हैं. उम्मीद है कि इस समय इस तरह की सुरक्षा और शराब माफियों को पकड़ने की सुझाव बड़ी ही अच्छी साबित हो.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट