रांची : पटना पुलिस ने रांची पुलिस के अधिकारियों की सर्विस रिवाल्वर को बंधक बनाया. अपराधियों को पकड़ने पहुंची रांची पुलिस को आखिर क्यों पटना पुलिस ने आरोपी समझा. रांची मोरहाबादी में लवकुश शर्मा गैंग के सोनू शर्मा समेत अन्य अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस ने एडी चोटी का जोर तो लगा दिया है.
रांची के मोरहाबादी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर समरेंद्र प्रताप गोलीकांड में चर्चा में आए लवकुश शर्मा, सोनू शर्मा को पकड़ने गई रांची पुलिस के अधिकारी थाने में घंटो बैठे रहे थे. पटना पुलिस ने पुलिस अधिकारी की सर्विस रिवॉल्वर को बंधक रख लिया था. काफी दिनों के बाद उनकी सर्विस रिवॉल्वर को लौटाया गया था. घटना 2015 की है. जब रांची पुलिस दो लाख का इनामी और रांची पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा को पकड़ने गई थी.
गैंग की धर-पकड़ व गोलीबारी में पटना में हो चुकी थी सरपंच की मौत
राजधानी में आतंक का प्रयाय बन चुके लवकुश शर्मा की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस की टीम पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र गई थी. वहां धर-पकड़ के दौरान गोलियां चली थी. लवकुश शर्मा तो नहीं पकड़ा गया था, लेकिन गोलीबारी में सरपंच 45 वर्षीय रामनाथ प्रसाद चंद्रवंशी की मौत हो गई थी. इसके बाद रांची पुलिस की पूरी टीम कटघरे में खड़ी हो गई थी. महीनों उनके हथियार जब्त रहे. फोरेंसिक जांच भी करवाई गई थी. तब वहां से लवकुश शर्मा के भाई विपिन शर्मा को पकड़कर पुलिस रांची आई थी. विपिन शर्मा के खिलाफ भी रंगदारी, मारपीट से संबंधित दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज है. वह वर्तमान में जेल से बाहर है. इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमले में ये पहले से जेल में हैं. लवकुश शर्मा का सगा भाई विपिन शर्मा, ममेरा भाई सोनू शर्मा व एक अन्य अपराधी रजनीश सिंह जेल में हैं.
पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा था लवकुश
27 फरवरी 2015 : लवकुश शर्मा ने 27 फरवरी 2015 को लालपुर थाना क्षेत्र में सरकुलर रोड स्थित बाटा शो-रूम के सामने शाम करीब सवा छह बजे एक जमीन कारोबारी अनुज कुमार स्वर्णकार को गोली मार दी थी. वह डिस्टिलरी पुल के समीप चूना का रहने वाला था.
23 नवंबर 2015 : एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर पथ निर्माण के सहायक अभियंता समरेंद्र प्रसाद को गोली मारी. जख्मी हुए थे. समरेंद्र को मेदांता अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के बाद वे ठीक हुए थे.
नवंबर 2015 : अरगोड़ा में लवकुश शर्मा पर रंगदारी की प्राथमिकी.
वर्ष 2014 : बरियातू के कुसुम बिहार में एक जमीन पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मारपीट व गोलीबारी हुई थी. इसमें भी लवकुश फरार था.
गौरी रानी की रिपोर्ट