PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पटना पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पटना पुलिस ने एक बड़े लूट कांड का खुलासा कर दिया है. पटना पुलिस ने पिछले 19 नवंबर को बाकरगंज के बड़े आभूषण विक्रेता से 16 लाख 50 हजार रुपये की हुई लूट कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दुकान के पूर्व कर्मचारी को लाइनर के तौर पर गिरफ्तार किया है.
पटना के एसएसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, इस मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं और लुटे गए साढ़े 16 लाख रुपए भी पूरी तरीके से बरामद कर लिया है. पुलिस ने लूट के रुपए से खरीदे गए आईफोन को भी बरामद किया है. लूट के बाद दुकानदार में इस कदर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को डरा दिया था कि उसने घटना के 2 दिनों बाद तक भी पुलिस में केस दर्ज नहीं करवाया था. बाद में स्थानीय दुकानदारों की पहल पर पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया और पुलिस ने दुकानदार के ही पूर्व कर्मचारी पर नजर रखनी शुरू कर दी.
जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है और इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि शुरू में स्वर्ण आभूषण दुकान पर काम करने वाले जितेंद्र नाम के एक युवक पर पुलिस को शक गहराया और पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो जितेंद्र के निशानदेही पर इस घटना में शामिल अन्य 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की पूरी रकम भी बरामद कर ली है. फिलहाल, इस पूरे मामले में सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट