PATNA : बिहार में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का आगाज आज यानी कि रविवार से हो गया है और इसी कड़ी में पटना जिले के दानापुर और फुलवारी अंचल में नगर निकाय चुनाव के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता उत्साहित होकर अपने-अपने इलाके के प्रतिनिधियों के समर्थन में वोट कर रहे हैं. वहीं, नगर निकाय चुनाव सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पटना एसपी ने बताया है कि, फिलहाल नगर निकाय चुनाव के पूर्व उपद्रव कर रहे और अवैध ढंग से प्रचार प्रसार कर रहे कुल 22 लोगों को पुलिस ने रविवार की सुबह तक हिरासत में ले लिया है.
इसके साथ ही चुनावी बूथों पर उपद्रव फैलाने वाले शरारती तत्वों से निपटने की पुख्ता तैयारी पटना पुलिस की टीम ने कर रखी है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने निकाय चुनाव संबंधित सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, निकाय चुनाव का आगाज हो गया है और रविवार से पटना जिला में कुल 12 नगर निकाय और नगर परिषद में चुनाव सुबह से जारी है. सुबह से सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया जारी है.
कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. दानापुर और फुलवारी के बूथों पर पटना एसएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पटना पुलिस की टीम तैयार बैठी है. वहीं, पटना एसएसपी ने बताया है कि, पटना जिले के दानापुर और फुलवारी नगर निकाय चुनाव शुरू होने से पहले ही रविवार की देर रात फुलवारी और दानापुर इलाके से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट