PATNA: पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां कोतवाली थाना की पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन शातिर अपराधियों को धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार टेंपो लिफ्टर गैंग ने शहर में घूम-घूम कर सवारी से लूट पाट की घटना को अंजाम दे फरार हो जाते थे।
कोतवाली, गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, सचिवालय जैसे कई थाना क्षेत्रों मे ऑटो लिफ्टर गैंग द्वारा लोगो से लूटपाट और चकमा देकर सवारियों को निशाना बनाया जिसकी शिकायत पर पटना पुलिस ने ऑटो पर नजर बनाया। वहीं घटना स्थल पर लगे cctv कैमरे को खंगाल शातिर अपराधियों की पहचान की जिसके बाद ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन शातिरों को पकड़ा है।
पुलिस ने उस ऑटो को भी बरामद किया है जिससे बदमाश घटना को अंजाम देते थे अपराधियों ने पहचान से बचने के लिए ऑटो के नंबर प्लेट पर मिट्टी और फेभी क्विक से आगे और पीछे के नंबरों को ढंक रखा था। फिलहाल पुलिस की पकड़ में आए अपराधियों से पूछताछ जारी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट