PATNA : पटना पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, पटना के अगमकुआं थाना इलाके के छोटी पहाड़ी के पास 7 दिसंबर को कबाड़ी की दुकान में घुसकर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. उसी दौरान दुकानदार विपुल कुमार घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. पटना सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद यादव ने कबाड़ी दुकान में गोलीबारी की घटना का खुलासा कर दिया है.
सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि, विपुल कुमार का भाई राजन कुमार, दिलीप कुमार और तीसरा कृष्णा कुमार आठ-आठ लाख रुपया लगाकर तीनों पार्टनर के रूप में कबाड़ी का दुकान खोले थे. कृष्णा कुमार के साथ 11 हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद कृष्णा कुमार ने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोलीबारी की थी. इस मामले में 5 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पटना सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद यादव ने यह भी बताया कि, इनके पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूरी घटना को अंजाम देने में कुल 7 अपराधी संलिप्त थे. जिनमें से 5 को गिरफ्तार किया गया है और दो अपराधी की तलाश अभी भी की जा रही है. बता दें कि, उधर डबल मर्डर का भी पर्दाफाश करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट