द एचडी न्यूज डेस्क : पटना पुलिस को सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि निदान हॉस्पिटल बेऊर मोड़ के समीप कुछ अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा साई दरबार मैरेज हॉल बेऊर एवं लारा सेवा संस्थान के मालिक नंदकिशोर यादव के स्विफ्ट डिजायर कार पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई है. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए हैं. तत्काल इस गंभीर अपराध की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों, पटना द्वारा घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर पुलिस उपाधीक्षक (परीवीक्ष्यमान) सह थानाध्यक्ष बेऊर एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.
गठित टीम द्वारा तत्काल आसूचना संकलन का कार्य प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में इन पर जानलेवा हमले के कारणों को अत्यंत सूक्ष्मता से पड़ताल की गई तो पाया गया कि इनकी परसाबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत कुछ जमीन था, जिसमें एक ब्रोकर कुछ ज्यादा ही जुड़ा हुआ था. इस सूचना पर तत्काल उस ब्रोकर के संबंध में जानकारी हासिल की गई साथ ही तकनीकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान भी जारी था.
इसी क्रम में गोपनीय सूचना मिली कि एक पेशेवर अपराधी आनंद चौधरी को हाल ही में बेठर क्षेत्र में आते-जाते देखा गया है. उसकी गतिविधियां सिपारा क्षेत्रों में रह रही है. तत्काल टीम द्वारा सूचनानुसार क्षेत्र की घेराबंदी की गई और संदिग्ध हुलिए के पांच अपराधियों को सिपारा पुल के पास से पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में इनके पास से चार देशी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इन्होंने अपना नाम क्रमशः आनन्द चौधरी, बिट्टू पासवान, अतुल, अमन एवं दीपक चौधरी उर्फ चन्दन कुमार बताया.
पूछताछ के क्रम में इन्होंने खुलासा किया कि बिटू पासवान मच्छरदानी व्यापारी हत्याकांड थाना जक्कनपुर में अमन, स्वर्ण व्यवसायी अपहरण सह हत्याकांड थाना- दानापुर में एवं आनन्द चौधरी, सिक्का लूट प्रकरण नौबतपुर सहित कई जघन्य काण्डों में संलिप्त रहे हैं, जेल गए है. बेऊर में हुए इस गोलीबारी कांड में भी इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
चंदन चौधरी ने बताया कि रंजीत उर्फ मास्टर जो कि जमीन का ब्रोकर है. उसके साथ जख्मी नंदकिशोर यादव का जमीन के क्रय-विक्रय के संबंध में मन-मुटाव चल रहा था. उनके कहने पर ही मेरे द्वारा आनंद चौधरी को नंदकिशोर यादव को ठिकाने लगाने का सुपाड़ी दिया गया था. जिस पर आनंद ने पासवान व दो अन्य शुटरों अमन व अतुल को लेकर घटना को अंजाम दिया. इसके एवज में आनंद को अब तक चंदन से पौने दो लाख रुपए सुपाड़ी के मिल चुके हैं. इस खुलासे पर तत्काल रंजीत उर्फ मास्टर को भी परसाबाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक घटना में पहने पोशाक एवं इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए गए हैं. इनके अन्य अपराधिक इतिहासों को भी खंगाला जा रहा है एवं अंजाम दिए गए. अन्य घटनाओं के संबंध में भी गहन पूछताछ जारी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट