BIHTA : बिहार में सरकार पर आये दिन विपक्ष के द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जाते हैं. अपराध को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रहती है. इसी क्रम में अब एक बार फिर से ऐसी घटना हो गई है कि जिसके बाद सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. दरअसल, पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा हैं. कहीं चोरी तो हैं डकैती और फायरिंग देखने और सुनने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही मामला दानापुर के सटे बिहटा से है जहां अपराधी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
पुलिस एक घटना का उद्भेदन भी नहीं कर पाती है कि तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने शख्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना पटना के बिहटा थाने के सिकन्दरपुर गांव की है। वहीं, मृतक की पहचान सिकन्दरपुर निवासी बिजाधार वर्मा के पुत्र हरेंद्र वर्मा के रूप में की गयी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
यह भी बता दें कि, पुलिस ने घटनास्थल से गोली का कई खोखा बरामद किया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई है. वहीं, बिहटा में नए थानाध्यक्ष के आते ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर बिहटा थानेदार सनोवर खान ने कहा कि, आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुटी है।
पटना से रजत कुमार की रिपोर्ट