द एचडी न्यूज डेस्क : पटना पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा. दरअसल, पटना जिले के रानीतालब थाना क्षेत्र के क़ाब गांव के बगीचे से पटना पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों में से एक अपराधी नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है जो पटना ग्रामीण क्षेत्र में कई घटनाओं को शूटर के रूप में अंजाम दे चुका है.

वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज डीएसपी मोहम्मद तनवीर अहमद ने बताया कि तीनों युवक से जब पूछताछ की गई तो और भी मामले का खुलासा हुआ. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व रानीतालब थानाक्षेत्र के सरैया गांव में पूर्व फैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के पिता पर हुई गोलीबारी में यह तीनों लोग शामिल थे. साथ ही गोलीबारी में उपयोग की गई हथियार के साथ-साथ कारतूस भी बरामद हुई है. जिसके पास से 18 जिंदा कारतूस, दो बाइक, चार मोबाइल एवं अपराध की योजना में उपयोग की गई दो बाइक भी बरामद की गई है.

वहीं तीनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला ये तीनों क़ाब गांव के बगीचे में अन हत्या को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. फिलहाल तीन आरोपी में से एक आरोपी नेपाल का रहने वाला है जो पिछले कई अपराधिक घटनाएं में शामिल और जेल भी जा चुका है नेपाली शूटर का काम भी करता है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट