पटना : जिम ट्रेनर गोलीकांड मामले में पटना पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पटना पुलिस ने डॉक्टर दंपत्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कई चौकाने वाले राज सामने आए हैं. पुलिस की माने तो डॉक्टर की पत्नी के साथ जिम ट्रेनर की दोस्ती थी. पुलिस ने जिम ट्रेनर और डॉक्टर की पत्नी के मोबाइल का सीडीआर खंगालने के बाद यह पाया कि जिम ट्रेनर और उसकी पत्नी के बीच सैकड़ों बार बातचीत हो चुकी है. इन दोनों के बीच 40-40 मिनट तक बातें होती थी.
जिसके बाद पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस इनके घर गई और सीधे दोनों को थाना लेकर चली आई. पिछले कई घंटे से दोनों को थाना में रखा गया है. पूछताछ में दोनों बार-बार अपने बयान को बदल रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिजियोथेरेपिस्ट की पत्नी खुशबू सिंह का संबंध जिम ट्रेनर के साथ था. इस बात की जानकारी जब राजीव सिंह को हुई तो उन्होंने विक्रम को धमकी देना शुरू किया. इस वजह से विक्रम खुशबू से दूरी बनाने लगा था.
दरअसल, शनिवार सुबह कदमकुआं के बुद्धमूर्ति के पास अपराधियों ने जिस जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को 5 गोली मारी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिजियोथेरेपिस्ट की पत्नी खुशबू सिंह का संबंध जिम ट्रेनर के साथ था. इस बात की जानकारी जब राजीव सिंह को हुई तो उन्होंने विक्रम को धमकी देना शुरू किया. इस वजह से विक्रम खुशबू से दूरी बनाने लगा था.
घायल विक्रम का छोटा भाई भी जिम ट्रेनर है. उसने बताया कि खुशबू सिंह जबरन उसके भाई के पीछे पड़ी हुई थी. जब भाई से उसकी बात नहीं हो रही थी तो वो एक बार तो घर के नीचे पहुंच गई. रोने लगी थी और काफी कुछ बोल रही थी. मुहल्ले के लोग भी देख रहे थे. वो हर हाल में भइया से बात करना चाहती थी. यह बात 3 से 4 महीने पहले की है. इसके बाद उसने एक बार रात के 12 बजे मुझे कॉल किया था. खुशबू सिंह की वजह से मेरे भइया को उसके पति डॉ. राजीव कुमार सिंह ने गोली मरवाई है.
संजय कुमार की रिपोर्ट