द एचडी न्यूज डेस्क : शराबबंदी वाले बिहार में शराब का काला कारोबार लगातार फलता फूलता नजर आ रहा है. हालांकि प्रशासनिक कार्रवाई लगातार होती तो नजर आ रही है. इसके बावजूद कहीं ना कहीं पटना सहित अन्य जिलों में तस्कर सक्रिय नजर आ रहे हैं. ताजा मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है जहां थाने के महज चंद कदम की दूरी पर ही शराब का काला खेल और चोरी के माल को खपाने की जुगत में शातिर लगे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक चोर को धर दबोचा है. जो शराब के काले धंधे के साथ साथ चोरी की घटनाओं को लंबे समय से अंजाम दे रहा था. दरअसल, शुक्रवार की सुबह बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने महज चंद कदम की दूरी पर छापेमारी कर एक शातिर चोर को धर दबोचा है. संजीत उर्फ अंधरा बीते वर्षों से चोरी की घटना में सक्रिय था. इधर, शराबबंदी वाले बिहार की राजधानी पटना में शराब कारोबार में सक्रिय था.
हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो शातिर चोर संजीत उर्फ अंधरा चोरी के बाद अय्याशी के लिए अपने कर से कोलकाता चला जाता. मामला ठंडा होते है घटनाओं को अंजाम देने के लिए वापस पटना के रूख करता था. फिलहाल पुलिस शातिर चोर के साथियों की तलाश में जुटी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट