द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. जहां पटना पुलिस ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पटना पुलिस ने चोरी के समान सहित गिरोह के तीन सदस्य के अलावा सोनार को भी गिरफ्तार किया है. यह गिरोह पटना में किराए के मकान में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. सभी आरोपियों को पटना सचिवालय के एएसपी काव्या मिश्रा के सामने पेश किया गया. गिरोह को चाचा, भतीजा और एक अन्य सदस्य मिलकर चलाते हैं. पुलिस ने गिरोह के पास से लाखों रुपए के ज्वेलरी के साथ-साथ दो देसी पिस्टल और गोलियां बरामद की है.
गौरतलब है कि इस गिरोह ने चोरी करके लाखों की संपत्ति बना ली है. चोरों ने चोरी की रकम से एक स्कॉर्पियो, एक आर 15 और एक स्कूटी के साथ साथ 20 लाख रुपए की जमीन की खरीद की है. पिछले कुछ दिनों में राजधानी में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर चोरों को पकड़ने के लगातार छापेमारी की. पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया.
आपको बता दें कि चोरों ने कबूल किया है कि उन्होंने दर्जनों जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह ज्वेलरी को मालसलामी स्थित एक सोने की दुकान में बेच देते थे. पुलिस ने उस सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया है. जो चोरी का माल खरीदता था.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट