PATNA: पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां कोतवाली थाना की पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन शातिर अपराधियों को सरगना सहित धर दबोचा है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि राजधानी में कुछ दिनों से ऑटो लिफ्टर गैंग के सक्रिय होने की काफी शिकायत मिल रही थी। यह गैंग रात्रि में बस, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले जगह पर अपने शिकार की तलाश करते थे। ऑटो में बिठाकर उसके साथ छिनतई और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे थे। जिसकी शिकायत पर पटना पुलिस द्वारा एक टीम गठित किया गया और इस गंज पर पुलिस ने नजर बनाए रखा। वहीं घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी फुटेज टेंपो को पहचान करते हुए इन शातिरों को गिरफ्तार किया गया।
सेंट्रल एसपी ने बताया कि गैंग ने शहर में घूम-घूम कर सवारी से लूट पाट की घटना को अंजाम दे फरार हो जाते थे। कोतवाली,गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, सचिवालय जैसे कई थाना क्षेत्रों मे ऑटो लिफ्टर गैंग द्वारा लोगो से लूटपाट और चकमा देकर सवारियों को निशाना बनाया। जिसकी शिकायत पर पटना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन शातिरों को पकड़ा है।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से पांच लाख कैश लुटे गए सोने के लाखो रुपए के आभूषणों उस ऑटो को भी बरामद किया है। जिससे बदमाश घटना को अंजाम देते थे वही शातिर अपराधियों ने पहचान से बचने के लिए ऑटो के नंबर प्लेट पर मिट्टी और फेभी क्विक आगे और पीछे के नंबरों को ढंक रखा था। फिलहाल पुलिस की पकड़ में आए अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायाद में पुलिस जुटी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट