PATNA : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें मामला जक्कनपुर थाना का है। जहाँ गुप्त सुचना के आधार पर एक गौरव राज उर्फ़ मोनू की गिरफ़्तारी हुई है। जिसके पास से पुलिस को 138 अलग अलग बोर के जिन्दा कारतूस फैक्ट्री मेड 2 पिस्टल ,एक रिवाल्वर ,दो मैगजीन ,अग्नयास्त्र साफ़ करने का सामान बरामद किया है। साथ ही कई अवैध हथियार भी मिले है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सदर एसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि पकड़ में आया गौरव राज उर्फ मोनू 10 साल जेल में रहने के बाद बाहर आया था और हथियारों की तस्करी में जुड़ गया था। जिसके पास से फैक्ट्री मेड अग्नियास्त्र के साथ-साथ फैक्ट्री मेड जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। वहीं सदर एसपी की माने तो जक्कनपुर थाना क्षेत्र में अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। जहां बड़ा-बड़ा उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल और भी कई खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट