PATNA : बिहार ने इन दिनों क्राइम का तांडव बढ़ता ही जा रहा है। मोटरसाईकिल चोर गिरोह चोरी के चार मोटरसाईकिल के साथ तीन गिरफ्तार किये गए है। बता दें पटना शहरी क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों के मोटरसाईकिल पार्किंग से चोरी करते है।पटना के शहरी क्षेत्र में घूम-घूमकर रेकी करने के पश्चात् ये मोटरसाईकिल की चोरी करते थे। ये अपार्टमेंट के पार्किंग स्थलों से भी मोटरसाईकिल की चोरी करते हैं।
इसके साथ ही मोटरसाईकिल चोरी कर भीड़-भाड़ वाले जगहों में छुपा कर रख देते है। ये सभी शिवपुरी में ब्यॉज हॉस्टल ममता अपार्टमेंट के बगल में किराये पर रहते थे। बता दें चोरी के मोटरसाईकिल को मोतिहारी के रास्ते नेपाल में ले जाकर बेचते है। राजवंशीनगर भवन निर्माण कार्यालय के पास मोटरसाईकिल चोरी करने के लिए घूम रहे थे कि ,इस मौके पर कार्यालय कर्मियों के द्वारा पकड़ लिया गया।
इनके पास से मोटरसाईकिल का मास्टर चाभी भी बरामद किया गया। इन्होनें अपने स्वीकारोक्ति बयान में मोटरसाईकिल चोरी करने के अपराध को स्वीकार करते हुए चार मोटरसाईकिलों की बरामदगी भी करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट