द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित चर्च रोड स्थित आनंद विहार कंपलेक्स ई ब्लॉक फ्लैट संख्या-101 में शराब की पार्टी मना रहे रईसजादों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आपको बताते चलें कि मौके वारदात से शराब की पार्टी मना रहे 10 लोगों को पुलिस ने शराब के खाली बोतल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. होली के रंग में जश्न मना रहे युवाओं को पार्टी मनाना महंगा पड़ा.
आपको बता दें कि पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित आनंद विहार कंपलेक्स में फ्लैट संख्या-101 में कुछ शराब की पार्टी मना रहे हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जब फ्लैट में पहुंची तो देखा कि शराब की पार्टी मना कर बैठे आठ से 10 की संख्या में युवाओं गपशप कर रहे हैं. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जब थाने लेकर आए तब उन लोगों ने थाने में जमकर बवाल किया. बिहार सरकार के खिलाफ भी अपना गुस्सा दिखाया. वहीं सभी गिरफ्तार युवा एक परिवार के सदस्य हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट