द एचडी न्यूज डेस्क : पटना पुलिस ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने स्नेचर समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के पास से आठ लाख के जेवरात भी बरामद किया है. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दी.
आपको बता दें कि बीते एक महीने में हुए चेन छिनतई की घटना का पटना पुलिस ने खुलासा किया है. एक ही आरोपी 15 से अधिक छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी सूरज कुमार मसौढ़ी का रहने वाला है. कंकड़बाग के अशोक नगर में किराए के मकान में आरोपी रहता था. गिरफ्तार सूरज के पास से पिस्टल भी बरामद किया गया है.
वहीं पटना पुलिस ने कहा कि पत्रकार नगर, एसके पूरी, राजीव नगर, रूपसपुर और बुद्धा कालोनी समेत कुल 15 छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपी ने 11 छिनतई की संलिप्तता को स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से आठ सोने की चैन, दो सोने की लॉकेट और एक हथियार भी पुलिस ने बरामद की है. कुल सात जेवलरी कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार स्नेचर के पास से दर्जनों चेन और कैश भी बरामद किया गया. पुलिस ने आगे कहा कि और भी इसमें कुछ डिटेल होगा तो आप लोगों को जानकारी दी जाएगी. पुलिस का कहना है कि अभी 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है जल्द ही उन्हें जेल भेजा जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट