द एचडी न्यूज डेस्क : पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. विदेश में जाकर भारत में जीपीएस का बड़ा व्यवसाय कर रहे व्यापारी अश्मित सिंह को पटना पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से पंजाब से गिरफ्तार किया है. कंपनी में काम करे रहे व्यापारी अश्मित सिंह पर 10 करोड़ का ठगी का आरोप है.
आपको बता दें कि अश्मित सिंह के खिलाफ विदेश में रहकर जीपीएस सिस्टम का व्यापार करने वाले सिद्धार्थ कसाना ने पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज हो जाने के बाद लगातार पुलिस अश्मित सिंह के पीछे पड़ी थी. इसी दौरान इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर अश्मित सिंह का लोकेशन पंजाब में मिला.
दरअसल, पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने पंजाब पुलिस से संपर्क कर छापेमारी कर अश्मित सिंह को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक तौर पर अपनी सिंह पर 10 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का मामला प्रमाणित हुआ है. अश्मित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. इस मामले में जुलाई में पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज किया गया था. अश्मित जीपीएस वाली कंपनी में काम कर करोड़ों रुपए ठगने के बाद अपनी एक कंपनी बनाकर उससे भी ठगी का मामला करने के बाद फरार होते फिर रहे थे.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट