PATNA: पटना में नौकरी के नाम पर ठगी का धंधा करने वाला गिरोह पकड़ा गया। मामला पत्रकार नगर थाने की है, जहां पुलिस ने शुक्रवार की देर रात 90 फुट में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक फरार होने में सफल रहा।
पकड़े गये अभिषेक, विकास, सतीश हैं। इन लोगों की कार से दो रजिस्टर व 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। कार में पुलिस की स्टीकर लगी हुई थी। सूत्रों का कहना है कि इस रजिस्टर में करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब अंकित है। साथ ही मोबाइल फोन से भी कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। इन सभी के साइबर बदमाश होने की भी संभावना जतायी जा रही है। पत्रकार नगर थाने की पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही थी. पकड़े गये इन तीनों में एक पुलिस ऑफिसर का परिवार है।
बताया जाता है कि पत्रकार नगर थाने की पुलिस 90 फुट रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बोलेनो कार गुजरी. पुलिस ने हाथ से रूकने का इशारा किया तो कार रूक गयी. लेकिन उसमें से एक युवक पैदल ही निकल कर गलियों के अंदर भाग गया. इसके बाद अन्य भी भागने लगे तो पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया।
इसके बाद पुलिस टीम ने कार को जब्त कर लिया और तलाशी ली तो दो रजिस्टर व तीन मोबाइल फोन व कुछ कागजात बरामद किये गये. उस रजिस्टर में कई लोगों के नाम अंकित थे और उनसे लाखों रुपये के लेन-देन की जानकारी अंकित थी. पुलिस का माथा ठनका और फिर जांच शुरू की तो सारी कहानी सामने आ गयी. ये तीनों नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का धंधा करते थे. पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट