द एचडी न्यूज डेस्क : पटना पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने करबिगहिया इलाके में स्थित अमूल एजेंसी में लूटकांड मामले का खुलासा किया है. पूर्वी सिटी एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेसवार्ता की. बता दें कि पटना में बीते तीन मार्च को जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके में स्थित अमूल एजेंसी में लूटकांड हुई थी.
सिटी एसपी प्रमोद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि अमूल एजेंसी में लूट की कोशिश की गई थी. लेकिन लूट असफल होने के बाद अपराधियों ने गोली चलाई. जिससे एजेंसी के एक कर्मचारी के पैर में गोली लग गई थी. उसके बाद पटना एसएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें एएसपी सदर और जक्कनपुर थाना प्रभारी थे. इस टीम ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक कट्टा और तीन गोली भी बरामद की गई है. अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. बता दें कि पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपी से गहन पूछताछ भी करेगी. साथ ही पुलिस इस मामले में और कई खुलासा कर सकती है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट