पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां पटना पुलिस ने पिछले महीने 20 मई को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विजय नगर में सिपाही को गोली मारने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गोली कांड में शामिल दो कुख्यात अपराधियों आकाश और गोलू को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही और पूछताछ के आधार पर इस मामले में कुल 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो एक ही गैंग से संबंध रखते हैं।
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि यह गैंग मूल रूप से वाहनों की चोरी करता है। इनकी निशानदेही पर 8 चोरी के वाहन जब्त किए गए हैं। जिसमें 4 की पुष्टि चोरी के बाइक के रूप में हुई है। आकाश और गोलू कुख्यात अपराधी हैं। जिन्होंने कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज में 20 किलो सोना लूट की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल इस गैंग में शामिल दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। वहीं पटना पुलिस ने इसे अहम कामयाबी बताई है।