द एचडी न्यूज डेस्क : सरकार ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में उन शहरों में राहत देने की रणनीति बनाई है जहां कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है. तीन दिन में दो मरीजों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पटना को लॉकडाउन से राहत मिलने की उम्मीद धूमिल पड़ गई है.
29 मार्च को शरणम में कार्यरत नर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने के लगातार 17 दिन तक शहर के कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला था. सुल्तानगंज के बुजुर्ग में बुधवार को ही कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी. शनिवार को खाजपुरा की महिला पॉजिटिव मिले. इस तरह तीन दिन में मिले दो मरीजों में उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. राघोपुर के मरीज को मिला दिया जाए तो पटना से जुड़े तीन मरीज हो जाएंगे. इस पूरे इलाके में किसी तरह की मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है. हालात राहत मिलने का संकेत नहीं दे रहे हैं.
सरकार ने 20 अप्रैल यानी सोमवार से सरकारी कार्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया है. जाहिर है ऑफिस को लेकर लोगों की मूवमेंट बढ़ेगी. लेकिन जिस तरह पटना के दो छोर संक्रमण के दायरे में हैं उसके बीच यह सवाल उठना लाजमी है कि कार्यालयों में पहुंचने वाले लोग मूवमेंट कैसे कर पाएंगे. संभव है कि रविवार की शाम तक सरकार पटना में मिलने वाली राहत को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी करें.