PATNA : पटना में अब से अगर मनचाहे जगह पर कचरा फेंका तो आपकी खैर नहीं होगी. दरअसल, पटना नगर निगम ने लोगों को चेतावनी दे दी है. अब से यदि इधर-उधर कचरा फेंकते हुए पकड़े गए तो उस पर कड़ी कार्रवाई भी होगी. दरअसल, आज पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें उन्होंने पटना के लोगों को आगाह कर दिया है.
इस दौरान नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा कि, पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उतने पैसे नहीं हैं. लेकिन, राजधानी पटना में जो गंदगी फैली है उसके जिम्मेदार कहीं ना कहीं हम सब हैं. उनका कहना था कि शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी शहर के हर एक लोग की है. साथ ही कहा कि, नगर निगम के द्वारा 2000 लोगों को चिन्हित किया गया है जो कि उचित स्थानों पर कचरा ना फेंक कर इधर-उधर कहीं भी फेंक देते हैं.
वहीं, अब इन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी 2000 लोगों के नाम की सूची बना दी गई है और उन्हें आगाह कर दिया गया है. यदि उनकी मनमानी नहीं रुकी तब उन पर कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं इस दौरान नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि, अब ट्रांसजेंडर हर वार्ड और हर मोहल्ले में ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.
इस दौरान ट्रांसजेंडर लोगों को बतायेंगे कि, उचित स्थानों पर ही कचरा फेंके और जो नगर निगम के द्वारा हर वार्ड में गाड़ियां आती है, उस कचरे वाले वाहन में ही अपना कचरा डालें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी। यदि इन सब के बावजूद वे लोग नहीं माने तो ठोस एक्शन लिया जायेगा. इसी के साथ नगर आयुक्त ने लोगों को कड़ी चेतावनी दे दी है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट