PATNA : पटना नगर निगम की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे हैं। ताकि पटना को स्वच्छ ,साफ और सुंदर रखा जाये। और इसी क्रम में बापू यानी कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का संदेश लेकर पटना नगर निगम की टीम हर गली मोहल्ले में घूम कर लोगों को जागरुक कर रही है। उनका संदेश यहीं है कि जो आपके घर के बाहर कचरे की गाड़ी आती है। कचरा उसी में डालें और गीला और सुखा कचड़ा अलग अलग डाले ,ताकि कचरे को रीसायकल किया जा सके.
पटना नगर निगम की ओर से एक व्यक्ति महात्मा गांधी की वेशभूषा में हाथ जोड़कर लोगों को जागरूक कर रहा है कि कचरा सड़कों पर या आसपास में ना फेंके इतना ही नहीं कचरे को कचरे वाली गाड़ी में ही डालें ताकि शहर साफ हो स्वच्छ और सुंदर हो और लोगों को कचरे से फैलने वाली बीमारियों से राहत मिल सके. दूसरी तरफ बाजार एवं मुख्य सड़कों के दुकानदारों एवं स्ट्रीट वेंडर को भी इसमें शामिल किया जा रहा है. पटना नगर निगम की टीम द्वारा दुकानदारों को भी अपना कचरा इधर उधर नहीं फेंकने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट