PATNA: राजधानी पटना में चोरों का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है। खासकर ऐसे मकानों को टारगेट किया जा रहा है जो ताला लगाकर या तो शहर से बाहर गए हैं। ताला के भरोसे किसी दूसरे परिवार के घर रिश्तेदार के घर किसी पार्टी फंक्शन में गए हैं या फिर मिलने गए हैं।
ऐसे मकानों में रात के अंधेरे में चोर आसानी से ताला तोड़कर घर में घुस जाते हैं। पूरे घर को खंगाल कर सारा सामान लेकर उड़ जाते हैं। सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा चोरी की घटना का पता चलता है या फिर घर के स्वामी जब लौटते है तब जानकारी मिलती है कि घर के माल का सफाया चोरों ने कर दिया है।
पटना पुलिस के लिए लगभग सभी थानों का यही हाल है । बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के किदबई पुरी में बेटी दामाद से मिलने गए वर्मा जी के परिवार के साथ भी यही हुआ। सोने के आभूषण और कैस के साथ कीमती सामानों पर चोरों ने सफाई से हाथ साफ कर निकल भागे।
बुद्धा कालनी थाना प्रभारी निहार भूषण की माने तो सूचना चोरी की सूचना मिली है लेकिन आवेदन मकान मालिक के आने के बाद दर्ज कराई जाएगी। बेटी दामाद के घर बैगलोर गए पीड़ित परिवार को सूचना दे दी गई है। आने का इंतजार किया जा रहा है। घर को जिस ताले के भरोसे छोड़ गए वह टूटा पड़ा है और सीसीटीवी का डीवीआर चोर साथ ले गए हैं। घर पिछले एक सप्ताह से खाली था। घर का सारा कीमती सामान चोर ले गए।
पटना पुलिस की तरह से बयान देते हुए अनुसंधान की बात कही जा रही है। चोरों की गिरफ्तारी जल्द होने का दावा किया जा रहा है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट