PATNA: पटना पुलिस के लिए जहां सोना लूट कांड किसी चुनौती से कम नहीं वहीं मोबाईल छिनतइ की घटना ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। ताजा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है जहां दिनदहाड़े हेयर कटिंग सैलून से लौट रहे शंभू कुमार और उसके भाई से मोबाईल छिनतई की घटना होती है।
छप्पटमार गिरोह की हिम्मत देखिए विरोध करने पर उलटा पीड़ित की बेल्ट और लात घूंसे से जमकर पिटाई भी करता है। राजधानी में दिन दहाड़े युवक का मोबाईल छीनने का विरोध करना पड़ा महँगा। बताया जा रहा है की तीन की संख्या में आये बदमाशों ने पीड़ित युवक और उसके भाई को मोबाइल छीनने का विरोध करने पर बेल्ट से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है।
ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के नवरतन पुर डबल ट्रांसफॉमर इलाके का है। जहाँ शम्भू कुमार और उसका भाई रुपेश सैलून में सेविंग कराकर घर लौट रहा था। उसी समय वहां खड़े बदमाश ने शंभू के भाई रुपेश का मोबाईल छीन लिया।
जिसका विरोध करना घायल युवक को महंगा पड़ा। घायल शम्भू लहूलुहान स्थिति में कंकड़बाग थाना पहुंचा और पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है। आपको बता दें कि बदमाशों ने घायल युवक का मोबाईल छीन फरार हो गए हैं। इस तरह राह चलते बदमाश राहगीरों से मोबाइल छिनतई कर फरार हो जाते हैं और पीड़ित तमाशबीन बनी रहती है।
पटना से क्राईम अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट