PATNA: एटीएम से रूपये कैस निकालने जा रहे हैं तो हो जाईये सावधान ! आपके पीछे मासूम सा दिखने वाला शख्स साइबर फ्रॉड हो सकता है। जो आपकी फंसी हुई एटीएम को निकालने में आपकी मदद करेंगा। फिर कुछ दिन बाद मैसेज आएगा कि आपके खाते के रूपये निकाल लिए गए है। जी हां यह कहानी नहीं आज कल की हकीकत है जो छोटे छोटे जगहों पर भी खूब फलफूल रहा है। ससाइबर फ्रॉड का धंधे में पटना के रिटायर्ड दरोगा की बेटी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
पर्व की शुरुआत होते हैं साइबर फ्रॉड काफी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। साइबर फ्रॉड तरह तरह से लोगों को फ्रॉड का शिकार बना रहे मामला राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज की रहने वाली बिहार शरीफ से रिटायर्ड दरोगा की बेटी का है। साइबर फ्रॉड ने उनके खाते से 70 हजार रू की अवैध निकासी कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि बाकरगंज स्थित आईसीआईसी बैंक के एटीएम से महिला पैसा निकालने गई थी। लेकिन एटीएम में जब उन्होंने कार्ड डाला तो एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। तभी उनके पीछे खड़े दो व्यक्ति ने मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड निकालने की प्रयास करने लगे और उन्होंने बोला की एटीएम कार्ड के अंदर एक हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है जो कि गार्ड का है।
महिला ने उस नंबर पर डायल कर फोन किया तो उधर से उनका एटीएम और सीवीवी नंबर मांग लिया गया। उन्हें फोन पर जवाब देने वाले ने बोला कि आपका एटीएम कार्ड 24 घंटे के अंदर एटीएम के से निकल जाएगा। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उनके मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आने लगा उन्होंने तुरंत ही पीरबहोर थाने में जाकर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट