PATNA: बिहार में बालू है और बालू माफियाओं की बहार है। जिसका फायदा बालू माफिया ऐसे मजदूरों का सहारा लेकर अवैध खनन करते है जो रोज कमाते है खाते है तब उनके घर का गुजारा चलता है। बेरोजगारी और परिवार के बेवसी में मजदूरी और काम की तालाश में उन्हें इस बात का भी ऐहसास नहीं होता कि बालू माफिया उनसे गलत तरीके से खनन करा रहे हैं। नदी से बालू निकालना जान जोखिम से कम नहीं होता।
पुलिस प्रशासन और गश्ती की उदासीनता भी कहे कि इन्हें कोई रोक टोक नहीं करता। नाव के सहारे जिंदगी और मौत के बीच बालू खनन के धंधे में आज दीघा थाना क्षेत्र के गंगा के समीप अवैध बालू से लदी नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव पर 11 लोग सवार थे। नाव के पलटते ही 11 लोग डूबने लगे। जिसमें 9 लोग गंगा नदी में तैरकर बाहर निकल गए। मगर दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।
आपको एक बार फिर बता दें कि बिहार में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। त्यौहारों की खुशियां के बिच परिवार में मातम का माहौल हो गया। पीड़ित परिजनों की माने तो घर से कमाने के लिए निकले थे। दोनों मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं। घर से कमाने निकले दो लोगो को अंदाजा भी नहीं था की आगे काल उनका इंतजार कर रही है।
घठना दीघा थाना क्षेत्र के गंगा के समीप के पाया नंबर 5 का है। लापता लोगों के परिजनों को घटना की सुचना मिली जिसके बाद पीड़ित परिजन दीघा थाना पहुंचे। हालाँकि लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना बुद्धवार की है। अबतक लापता लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है। लापता लोगों में एक 22 वर्षीय युवक विक्रम कुमार शर्मा, दुसरा गिरीमल मंडल जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है। पैरूमंडल टोला जिला मुंगेर निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित परिजन थाना पहुँच पुलिस से शव की तलाश की गुहार लगा रहे है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट