द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के इलाज की तैयारी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कर ली गई है. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी गई थी. लेकिन इस बार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) में लिक्विड ऑक्सीजन के दो प्लांट लगाए गए हैं. साथ ही पीएम केयर फंड से भी ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. इसको लेकर समय-समय पर ट्रायल भी किया जा रहा है.
आपको बता दें कि ऑक्सीजन के प्लांट सही से काम कर रहे हैं या नहीं इसको लेकर पूरी तरह से विभागीय अधिकारी मौजूद रहते हैं. कुल मिलाकर देखें तो पटना के आईजीएमएस में 40 हजार लीटर की क्षमता वाले लिक्विड ऑक्सीजन के दो टैंक लगाए गए हैं. साथ ही पीएम केयर योजना के द्वारा 1000 लीटर का दो प्लांट भी लगा हुआ है.
फिलहाल एक हजार से ज्यादा बेड पर ऑक्सीजन भी पहुंचाया गया है, जिससे कि मरीजों को किसी भी तरह का दिक्कत नहीं हो. अस्पताल प्रशासन का दावा है कि इस बार कोरोना का लहर अगर आता है तो इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑक्सीजन की किसी भी तरह की कमी नहीं होगी. साथ ही नजदीक के कई अस्पतालों तक भी हमलोग ऑक्सीजन का सप्लाई पहुंचा सकते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट