द एचडी न्यूज डेस्क : पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बता दें कि एक ही दिन में हाईकोर्ट के जजों ने 400 जमानत अर्जियों का निपटारा कर दिया. इसके साथ ही ऐसा पटना हाईकोर्ट ऐसा करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट बन गया. इसके पहले केवल गुजरात हाईकोर्ट आगे था जहां एक दिन में 147 मुकदमों का निपटारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुआ था.
जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने एक ही दिन में 400 जमानत अर्जियों का निपटारा कर इतिहास रच डाला. दरअसल, कुल 795 अर्जियों का चयन किया गया था. जिनमें से चार सौ मामलों का निपटारा हुआ.
दरअसल, कोरोना महामारी के कारण कोर्ट का काम लगभग ठप हो गया था, लेकिन चीफ जस्टिस संजय करोल, जस्टिस दिनेश कुमार सिंह और जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव के अथक प्रयास के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. इससे सुनवाई की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है.