द एचडी न्यूज डेस्क : देश में उत्पन्न हुई लॉकडाउन की समस्या के कोटा में कई छात्र बुरे फंसे हैं. शुक्रवार को कोटा में फंसे बिहार के छात्र अब अपनी घर वापसी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे. इस मामले पर सख्त रुख दिखाते हुए पटना हाईकोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार से जवाब मांगा है.
पटना हाइकोर्ट ने कोटा समेत अन्य राज्यों में लॉकडाउन के दौरान फंसे बिहारी छात्रों को वापस बिहार लाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को केंद्र व राज्य सरकार से 27 अप्रैल तक जवाब तलब किया है.
कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में भारतीय जनता पार्टी के नवादा जिले के हिसुआ के विधायक अनिल सिंह कोटा में पढ़ रही बेटी को वहां से बिहार ले आए हैं. जबकि, आम लोगों के बच्चेस वहीं फंसे पड़े हैं. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद विधायक को कोटा आने-जाने के लिए पास जारी करने वाले अधिकारी को निलंबित किया जा चुका है.
इसके साथ ही अन्यन सभी जिम्मेलदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. विधायक के खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है. इस बीच कोटा सहित राजस्थाान के अन्यम इलाकों में फंसे बिहारी छात्रों व कामगारों के रहने-खाने की व्यवस्था के लिए बिहार सरकार ने राजस्था न सरकार पर दबाव बढ़ाया है.