PATNA: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 19 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र वरूण कुमार सिंह ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
जिसमें कोर्ट से पटना विश्वविद्यालय के 19 नवंबर को होने वाले चुनाव को रोकने की अपील की गई थी। याचिकाकर्ता के वकील प्रणय कुमार ने याचिका को लेकर कोर्ट से अपील की।
जिसमें लिंगहोद कमिटी का जिक्र करते हुए नामांकन , परीक्षा एवं परिणाम का हवाला दिया गया। जिसका सत्र लेट चल रहा है। ऐसे में चुनाव कराना उचित नहीं है।
याचिका को सुरक्षित रखते हुए पटना हाई कोर्ट ने पटना विश्वविद्यालय के चुनाव को उसी तारीख 19 नवंबर को शांतिपूर्ण कराने की बात कही है। जो पूर्व से निर्धारित है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट