PATNA : आज पटना के अधिवेशन भवन में ऊर्जा संरक्षण नेट जीरो समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा किया गया ।इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा है कि ,ऊर्जा संरक्षण आज के युग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, इस मुहिम से युवाओं को भी जोड़ने की जरूरत है।
आज पटना में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऊर्जा का संरक्षण और संवर्धन के लिए युवाओं को बताना और उन्हें प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही इस समारोह में सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम तेल कंपनियों के प्रतिनिधि, उनके डीलरों और वितरकों ने भाग लिया। अन्य प्रतिभागियों में स्कूल और कॉलेजों के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट