द एचडी न्यूज डेस्क : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह आज पहली बार बिहार आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए जदयू कार्यालय से लेकर पूरे पटना को पोस्टर से पाट दिया गया है. पटना के हर चौराहे पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के पोस्टर में फोटो लगाया गया है. उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता पटना में पहुंच चुके है. बिहार के कई जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे हैं. पटना में जगह-जगह पर बड़े-बड़े स्टॉल भी बनाए गए हैं.
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह करीब 12 बजे पटना पहुंचेगे. जदयू का एक बड़े नेता आरसीपी सिंह के स्वागत को लेकर पूरी ताकत झोक दी है. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के स्वागत कार्यक्रम को मात देने के लिए जदयू का एक गुट दिन-रात एक किए हुए है. राजधानी पटना की सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग-पोस्टर लगाए जा रहे है.
आरसीपी सिंह के स्वागत के बहाने एक गुट उपेंद्र-कुशवाहा और ललन सिंह को ताकत दिखाने की कोशिश में है. आरसीपी गुट संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को पोस्टर में जगह नहीं देकर सीधे सीएम नीतीश को भी चुनौती दे रहा. स्वागत कार्यक्रम को लेकर न सिर्फ नेताओं को टास्क दिया गया है बल्कि कई जिले के अधिकारियों को भी टास्क पूरा करने का भारी दबाव है. दबाव एक चहेते मंत्री व उनके खास की तरफ से दिया जा रहा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट