द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. बिहार में 143 कोरोना के मरीज मिले हैं. डीएम कुमार रवि ने अधिकारियों की टीम के साथ कंटेनमेंट क्षेत्र खाजपुरा का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिया. क्षेत्र विशेष में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं-दूध, सब्जी और किराना के लिए वार्ड काउंसलर की सहायता से दुकानें कर्णांकित की गई है जो पूर्वाहन 9:00 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक खुलेगा.
सिर्फ 2 घंटे के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु समय निर्धारित किया गया है. कंटेनमेंट क्षेत्र में पुलिस की मोटरसाइकिल गश्ती करने, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज करने होम टू होम सर्वे कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक उप विकास आयुक्त सदर एसडीओ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
खाजपुरा इलाके से अचानक सात नए मामले आने के साथ ही पटना डीएम ने खाजपुरा क्षेत्र का दौरा किया और कई अन्य जरूरी निर्देश भी दिए. इसके तहत खाजपुरा में सिर्फ दो घंटे के लिए सुबह 9 से 11 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी. इसके लिए भी वार्ड काउंसलर की सहायता लेनी पड़ेगी. वहीं डीएम ने इस पूरे क्षेत्र में मोटर साइकिल से गश्त बढाने के निर्देश भी दिए. साथ ही पूरे इलाके में डोर टू दिए सर्वे कराने का काम जल्दी खत्म करने को भी कहा और पूरे इलाके को फिर सैनेटाइज करने का निर्देश दिया.
आपको बता दें कि इस क्षेत्र की एक 32 वर्षीय युवती और उससे तीन घर दूर रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है. बुधवार को खाजपुरा के जिन छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें संक्रमित युवक के माता-पिता और चाचा के अलावा एक महिला सहकर्मी और दो पड़ोसी शामिल हैं.