PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में इन दिनों प्रचंड ठंड का कहर देखने के लिए मिल रहा है. ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सहारा ले रहे हैं. इस बीच राजधानी पटना में बढ़ते ठंड के को लेकर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
इसके साथ ही अलाव और रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया. इस दैरान उन्होंने लोगों से सलाह भी लिया और कहा कि प्रशासन ठंड में जरुरतमंदों के साथ है. उनकी आवश्यकता के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की व्यवस्था की गई है. आगे भी आवश्यकता अनुसार सभी व्यवस्था की जाएगी। पटना डीएम ने बांकीपुर बस स्टैंड, मौर्य होटल के नजदीक रैन बसेरा, पटना जंक्शन सहित विभिन्न स्थलों पर पहुंचे.
इन जगहों पर जाकर डीएम ने ठंड से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं जरूरतमंदों, रिक्शा चालकों, वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया। डीएम के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, पटना के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है. कई चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट