द एचडी न्यूज डेस्क : धोबी घाट बचाओ संघर्ष समिति और पटना जिला रजक समिति एकदिवसीय धरने पर हैं. इस एकदिवसीय धरने में राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्याम रजक भी इनके साथ धरने पर बैठे हुए हैं. वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा हम आज एक मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर उनके किए गए वादों को याद दिलाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था हम धोबी घाट का जीर्णोद्धार करेंगे. यहां पार्क बनाएंगे और धोबी घाट का उन्मुखीकरण और सौंदर्यीकरण करेंगे. लेकिन उन्होंने अपनी घोषणा के उलट घाटों को यहां से हटाने के लिए बुलडोजर भेज दिया है, तो यह सब नहीं चलेगा. भारी संख्या में धोबी घाट के पास रजक समाज के लोग मौजूद थे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट