द एचडी न्यूज डेस्क : पटना जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पटना के बाईपास स्थित शरणम अस्पताल के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है. इसके अलावा पटना शहर में लगभग 2000 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है यह वैसे लोग हैं जो पिछले 15 दिनों के अंदर विदेश एवं अन्य राज्यों से आए हैं. शरणम अस्पताल के वार्ड बॉय को गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

इससे पहले वहां बिहार के पहले कोरोना पॉजिटिव सैफ अली का उपचार कराया गया था. बाद में सैफ अली की पटना के एम्स में मौत हो गई थी. सैफ अली को करुणा पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद गुरुवार को डीएम के आदेश पर शरणम अस्पताल के सभी कर्मचारियों की जांच की गई. इसके अलावा वार्ड बॉय के चार परिजनों की भी जांच करवाई गई है. डॉक्टर कर्मचारी सहित कुल 27 लोगों को अस्पताल के अलग अलग कमरों में रखा गया है.
