PATNA: बिहार में पूर्णिया के रास्ते मानसून ने दस्तक दे दी है। लेकिन फिलहाल मानसून पूर्णिया जिले में ही अटका हुआ है। वहीं मानसून के दस्तक से पहले पटना प्रशासन अलर्ट मोड पर दिख रहा है। बुधवार को पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और नगर निगम के अधिकारियों ने की संप हाउस का निरिक्षण किया। निरीक्षण के बाद डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जलजमाव और ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ का पानी बाहर ना आए और अगर आए तो उससे कैसे निपटा जाए इसका निरिक्षण किया जा रहा है।
वहीं नगर निगम के द्वारा बुडको के द्वारा जो संभव है उसका मरम्मत रखरखाव और पटना नगर निगम के द्वारा जो बड़े-बड़े 9-10 नाले हैं उन सभी के निरीक्षण के लिए पटना नगर निगम और बुडको की टीम बनी हुई है।
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन से भी टीम बनाई गई है। क्षेत्रवार इसी का हम लोग एक बार स्थल निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो। अगर भारी बारिश होती है तो किसी प्रकार का जलजमाव ना हो, जैसा पिछले वर्ष हो गया था। इसी क्रम में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन संप हाउस और बड़े नालों का निरीक्षण किया जा रहा है।
डीएम ने बताया कि पहले जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी इसको लेकर नालों की सफाई की जा रही है और 2019 में जो क्षमता थी पानी को पंप आउट करने की उसकी क्षमता बढ़ाई गई है। जब नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है तो इस दौरान पानी को पंप आउट कर निकालना पड़ता है। इसके लिए हमने अपनी क्षमता भी विकसित की है और बिजली की भी पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट