PATNA :पटनावासियों के बड़ी खुशखबरी गंगा विलास क्रूज के बाद अब पटना में भी आज से क्रूज़ चलने वाला है। साथ ही गंगा की लहरों पर सैर करने का सपना संजू ने वालों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से यह बड़ी पहल की गई है जहां एम वीगंगा बिहार की शुरुआत कर दी गई है.
इस क्रूज का उद्घाटन कुछ ही देर में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे।क्रूज़ में 45 लोगों के एक साथ बैठने की बेहतर व्यवस्था बनाई गई है.जिसमें रेस्टोरेंट्स भी है और साथ ही साथ पार्टी फंक्शन भी लोग इसमें कर सकते हैं.क्रूज़ के रूफटॉप पर आप गंगा की लहरों के बीच खुले आसमान के नीचे नाचते गाते झूमते हुए गंगा की लहरों पर सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट