PATNA : दानापुर-बख्तियारपुर रेलवे ट्रैक पर गुलजारबाग होम सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को अपराधियों ने निशाना बनाया और लूटपाट का विरोध करने पर ट्रेन के गार्ड सचिन कुमार को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले थे । सूचना मिलने पर रेलकर्मियों ने सचिन को करबिगहिया स्थित रेलवे सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था।
आपको बता दें कि , रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल की प्रेस वार्ता में गुलजारबाग में ट्रेन के गार्ड हत्या को लेकर बड़ी खुलासा करते हुए बताया की अब तक 3 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।साथ ही पुलिस को लूट के लिए उपयोग किए गए हथियार भी बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि ,इन गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट