PATNA : बड़ी खबर पटना के बाईपास थाने की है जहां पुलिस मथनी तल इलाके में रेड करने गई थी। इतना ही नहीं पुलिस ने चाय दुकानदार एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से ही वहां के लोग आक्रोशित हो गए.और जमकर सड़क पर टायर जलाकर हंगामा करने लगे.लोगों में इतना गुस्सा भर चूका था की बाईपास थाने का घेराव करने पहुंच गए।
आपको बता दें कि चाय दुकानदार परिजन ने बताया कि, पुलिस बसूली करने के लिए आती है। और रुपए नहीं देने पर शराब मामले में पकड़ कर जेल भेज देती है। पुलिस वहां के लोगों पर लगातार अत्याचार कर रही है. जिससे۔पब्लिक काफी परेशान है। बता दें कि स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.लोगों में काफी आक्रोश है।
रक्षक बने भक्षक अब ये सवाल लोगों ने करना शुरू कर दिया है। क्योंकि,पुलिस हाथ में हथियार लेकर कई राउंड फायरिंग किया। जिसके बाद पब्लिक आक्रोशित हो गई। जिसके बाद सड़क पर टायर जलाकर हंगामा करने लगी। पब्लिक इतना गुस्सा था कि ,बाईपास थाने का घेराव करने पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने ۔महिलाओं और पब्लिक पर जमकर लाठीचार्ज किया।
पटना से अनिल कुमार कि रिपोर्ट